Mohammed Shami shares brother little daughter pictures on social media. Fast bowler Mohammad Shami is at present on a New Zealand tour with Team India. He is giving the Kiwi batsmen sixes along with his ball. Meanwhile, a excellent news has come to his home. Here of their residence in India just a little angel has been born. Shami, placing a photograph of the little lady on her Twitter deal with, wrote- Birth of one other lady in my household, 'pretty princess, Happy Birthday to you. You are large between lads and love. Welcome to the world Congratulations to the brother's household.
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर 5-0 से टी20 सीरीज जीत इतिहास रच दिया है....इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बड़ी खुशखबरी मिली है...मोहम्मद शमी के घर एक नन्ही परी आई है...खुद मोहम्मद शमी ने हैमिल्टन से ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है....मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नन्ही बच्ची की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- मेरे परिवार में एक और बच्ची का जन्म...प्यारी सी राजकुमारी तुम्हें जन्म मुबारक हो...तुम लाड और प्यार के बीच बड़ी हो...दुनिया में तुम्हारा स्वागत है....भाई के परिवार को मुबारकबाद....बता दें मोहम्मद शमी का चाचा बनना उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की तरह है...दरअसल शमी की निजी जिंदगी में काफी परेशानियां चल रही हैं....
#MohammedShami #INDvsNZ #MohammedShamiBrothersDaughter